उत्तरकाशी में आसमान से गिरी आफत! आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 350 बकरियों की मौत

Share

उत्तरकाशी में जिले के विकासखंड डुंडा के खट्टूखाल गांव के समीप मथानाऊ तोक से एक बहुत दु:खद खबर सामने आयी है। शनिवार रात करीब 9 बजे अचानक मौसम खराब होने के दौरान आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आने से करीब 350 बकरियां जलकर मर गई। ग्रामीणों ने घटना की सूचना प्रशासन को दे दी है। प्रशासन का कहना है कि पशु चिकित्सा विभाग की टीम आज आकलन करने पहुंचेगी। मिली जानकारी के अनुसार, बार्सू क्षेत्र के ग्रामीणों की बकरियां ग्रीष्म काल शुरु होते ही मैदान से पहाड़ी क्षेत्र की ओर आ रही थी। ग्रामीण रामभगत सिंह, प्रथम सिंह और संजीव सिंह की करीब 1000-1200 बकरियां मैदानी क्षेत्रों के जंगलों से पहाड़ी क्षेत्रों में आ रही थी। शनिवार रात को वह डुंडा के खट्टूखाल के समीप मथानाऊ तोक में पहुंचे थे। जहां रात करीब नौ बजे अचानक मौसम खराब होने के दौरान आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आने से करीब 350 बकरियां जलकर मर गई। प्रशासन और पशु चिकित्सा विभाग की टीम मौके पर पहुंचेगी, जिसके बाद ही क्षति का आंकलन और मौत के कारणों का पता चल सकेगा।