उत्तराखंड में आसमान से बरस रही आफत, 1 से 12वीं तक सभी स्कूल बंद..रेड अलर्ट जारी

Share

उत्तराखंड में मॉनसून पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। जिसको देखते हुए मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक प्रदेश के विभिन्न जिलों में भारी से भारी बारिश की संभावना जताई है। Uttarakhand Weather Update 30 June साथ ही रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी कर लोगों को सचेत रहने की अपील की है। देहरादून मौसम विभाग के मुताबिक आज उत्तराखंड के सभी जनपदों के अधिकांश स्थानों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। राज्य के देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत तथा उधम सिंह नगर जनपदों में कुछ जगह भारी से बहुत भारी बारिश होने का अंदेशा जताया है। जिसके लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है।

सचिव आपदा प्रबंधन विनोद कुमार सुमन ने कहा कि देहरादून मौसम विभाग की ओर से 30 जून यानि आज प्रदेश के तमाम क्षेत्रों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है, जिसके चलते आपदा न्यूनीकरण के दृष्टिगत प्रदेश के कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं और आंगनबाड़ी केन्द्रों में 30 जून, 2025 को एक दिन का अवकाश घोषित किया जाता है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के शासकीय गैर शासकीय और निजी स्कूलों के साथ सभी आंगनबाड़ी केंद्र आज बंद रहेंगे। इसके बाद मंंगलवार को भी कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। ज्यादातर क्षेत्रों में अगले तीन दिन भारी वर्षा के दौर बने रह सकते हैं।