राजधानी देहरादून के रायवाला थाना क्षेत्र के छिद्दरवाला में शुक्रवार शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब तेज रफ्तार कार ने रेड लाइट पर खड़े वाहनों को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। Road Accident In Dehradun हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि 6 वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। घायलों को पुलिस ने ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है। टक्कर मारने वाले कार के ड्राइवर को पुलिस ने पीछा कर नेपाली फार्म के पास से गिरफ्तार कर लिया है। मेडिकल में ड्राइवर के नशे में होने की पुष्टि हुई है। रायवाला थाना प्रभारी निरीक्षक बीएल भारती ने बताया कि देर रात हादसा हुआ था। जब रेड लाइट पर देहरादून की ओर से आ रहे वाहनों की कतार लगी हुई थी। इस दौरान पीछे से एक वैगन आर कार जिसका नंबर UK07FL4034 था तेज गति से आई। इस कार ने पीछे से आधा दर्जन कारों को टक्कर मार दी। ड्राइवर की पहचान सुशील रयाल निवासी श्यामपुर ऋषिकेश के रूप में हुई है।