उत्तराखंड: तबादले के बाद टिहरी डीएम के इस्तीफे की चर्चा, ट्रांसफर पर जताई नाराजगी..मनाने पहुंचे दो अफसर

Share

Uttarakhand IAS Transfer: उत्तराखंड में पिछले दिनों अधिकारियों के बंपर तबादले किए गए थे। इसके बाद एक दिन पहले ही कुछ अधिकारियों की जिम्मेदारियों में भी बदलाव किया गया। इसी बीच सरकार कुछ और अधिकारियों के तबादले करने के लिए नई सूची तैयार कर रही है, तो दूसरी तरफ एक आईएएस अधिकारी की नाराजगी की भी खबर सामने आई है। इस अधिकारी ने मुख्य सचिव से इस्तीफा देने तक की भी पेशकश की है। टिहरी से रुद्रप्रयाग तबादले के बाद रविवार को डीएम डॉ. सौरभ गहरवार के इस्तीफे की चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। सुबह से डॉ. गहरवार किसी का फोन नहीं उठा रहे थे। दोपहर बाद शासन के दो आला अफसर उनके आवास पहुंचे, जहां बंद कमरे में लंबी वार्ता हुई। बताया जा रहा है कि यह अफसर डीएम को मनाने पहुंचे थे। उधर, रविवार को होने वाले विदाई समारोह में भी डॉ. गहरवार शामिल नहीं हुए।

डॉ. सौरभ गहरवार ने पिछले साल 14 जुलाई को टिहरी जिले के डीएम का पदभार संभाला था। प्रशासनिक कार्यों के साथ ही वह रविवार छुट्टी के दिन जिला अस्पताल बौराड़ी, सीएचसी थत्यूड़, बेलेश्वर, चंबा में अल्ट्रासाउंड करते रहे हैं। अब तक वह जिले के अलग-अलग अस्पतालों में लगभग एक हजार लोगों के अल्ट्रासाउंड कर चुके है। शनिवार की देर रात डीएम टिहरी के रुद्रप्रयाग डीएम पद पर तबादले के आदेश जारी हुए। ट्रांसफर होने पर सुबह से अधिकारियों और अन्य लोगों ने उन्हें बधाई देने के लिए फोन किया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। दोपहर बाद उनके इस्तीफे की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया। देहरादून से मुख्यमंत्री के सचिव व गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय और एचआरडीए के वीसी अंशुल सिंह नई टिहरी डीएम आवास पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि ट्रांसफर से नाराज डीएम को मनाने के लिए दोनों अधिकारी यहां पहुंचे थे। लगभग डेढ़ घंटे तक दोनों अधिकारियों की डीएम के साथ बंद कमरे में बात हुई। देर शाम को दोनों अधिकारी देहरादून लौट गए।