खटीमा: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एग्जाम सीजन में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के जरिए छात्र छात्राओं के साथ संवाद कर उनकी हौसला अफजाई करते हैं। परीक्षा पर चर्चा के जरिए प्रधानमंत्री मोदी स्टूडेंट्स के मन में एग्जाम के दिनों में चलने वाले तनाव को कम करने के लिए उनको मोटिवेट भी करते हैं और लगे हाथ पैरेंट्स को भी संदेश देते हैं। अब उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी परीक्षा पर चर्चा के जरिए प्रदेश के युवाओं को मोटिवेट करने और बेहतर रिजल्ट की शुभकामनाएं दी है। खटीमा स्थित अटल उत्कृष्ट विद्यालय थारू राजकीय इंटर कॉलेज में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने “परीक्षा पर चर्चा” कार्यक्रम के अंतर्गत अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के साथ संवाद कर आगामी परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं दी।
दरअसल, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने जनपद भ्रमण के दौरान थारू राजकीय इंटर कॉलेज खटीमा पहुंच कर परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। सीएम धामी ने कॉलेज पहुंच कर अपनी पुरानी यादें ताजा की। इस दौरान उन्होंने व्यवहारिक उदाहरणों के माध्यम से छात्रों की परीक्षा से संबंधित विभिन्न शंकाओं का समाधान भी किया। उन्होंने छात्रों को भविष्य के निर्माता बताया और आगामी परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी। गौर हो मुख्यमंत्री पुष्कर धामी इसी विद्यालय के छात्र रहे हैं। उन्होंने छात्रों के बीच पहुंचकर अपने विद्यार्थी जीवन के अनुभव साझा करते हुए कहा कि वो जमीन पर बैठकर पढ़ाई करते थे। लिखने के लिए तख्ती का इस्तेमाल किया करते थे। उन्होंने कहा कि उनके आगे बढ़ाने में विद्यालय का बहुत बड़ा योगदान है। यहां से छात्र जीवन में जो शिक्षा प्राप्त की, जो भी जिम्मेदारी मिली, उसको बखूबी अंजाम दिया।