Dispute between Mayor and Congress leader over road in Rishikesh | Uttarakhand News |

Share

ऋषिकेश में सड़क निर्माण कार्य में हीलाहवाली पर मेयर के खिलाफ जनता में आक्रोश है। कांग्रेस नेता दीपक जाटव के नेतृत्व में लोगों ने मेयर शंभू पासवान का घेराव किया और उनके खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद मेयर ने लोगों को आगे से हटने के लिए कहा, लेकिन लोग नहीं हटे तो मेयर ने ड्राइवर से कहा कि गाड़ी चढ़ा। इस बयान के बाद कांग्रेस नेता दीपक जाटव और मेयर शंभू पासवान में तीखी नोंकझोंक हो गई। विवाद ज्यादा बढ़ा तो पुलिस को मौके पर बुलाना पड़ा। पुलिस ने किसी तरह भीड़ को तितर बितर किया और मेयर शंभू पासवान को विरोधियों के बीच से बाहर निकाला। ये पूरा हंगामा परशुराम चौक से लेकर सत्संग भवन गंगानगर तक सड़क निर्माण का कार्य को लेकर हुआ। सड़क निर्माण के लिए जेसीबी कई दिनों से लगातार सड़क खुदान का काम कर रही है।