उत्तराखंड: रुड़की में जमीन बंटवारे को लेकर दो भाईयों के बीच हुआ विवाद, परिवारों में जमकर चले लाठी-डंडे

Share

Roorkee two brothers Fight For Land: सोशल मीडिया पर एक मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में कुछ लोग लाठी-डंडे और लात घूसों से मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं मारपीट का वीडियो मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार रुड़की में जमीनी रंजिश के चलते दो भाइयों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों के परिवारों में जमकर लाठी-डंडे चल गए। पुरुषों के विवाद में महिलाएं भी कूद गईं और उनमें भी जमकर मारपीट हुई। दोनों पक्षों के बीच कई लोगों को चोटें आई हैं। सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं, पुलिस मामले की जानकारी जुटा रही है।

एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह का कहना है कि पुलिस को इस मामले में अभी तक तहरीर नहीं मिली है। मामले की जानकारी जुटाई जा रही है। मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के बिझोली गांव निवासी दो भाइयों की पीरपुरा गांव के पास खेत की जमीन है। दोनों भाइयों में इस जमीन को लेकर बंटवारे की बात सामने आई है। बीती 13 फरवरी को दोनों भाइयों में इसी जमीन में रास्ते को लेकर विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि पहले तो दोनों परिवारों में कहासुनी हुई। फिर मामला इतना बढ़ गया कि दोनों परिवारों की तरफ से लाठी-डंडे और लात घूंसे चलने लगे। इसी दौरान किसी ने मारपीट का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मारपीट में तीन लोग घायल हुए हैं, वहीं पुलिस ने वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए मामले की छानबीन शुरू कर दी है।