हरिद्वार: दो संतों के बीच हुआ विवाद, दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर निकालीं तलवारें

Spread the love

Haridwar Saint Fight: हरिद्वार के निर्मल अखाड़े का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें अखाड़े के संतों के दो गुट आपस में लड़ते दिखाई दे रहे हैं। घटना पथरी थाना क्षेत्र के एक्कड़ गांव स्थित निर्मल अखाड़ा की शाखा में सामने आई है। बताया जा रहा है कि पेड़ काटने को लेकर संतों के दो गुटों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों ने तलवारें निकाल ली। जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। गनीमत इतनी रही कि समय रहते कुछ लोगों ने हालात को संभालते हुए मामला शांत करा लिया।

बताया जा रहा है कि पेड़ काटने को लेकर दो गुटों में झगड़ा हुआ है। देखते ही देखते विवाद बढ़ने के साथ ही दोनों पक्षों की तरफ से तलवारें निकल आई। मामले में पंचायती अखाड़ा निर्मल ने पुलिस और प्रशासन से जांच करते हुए कार्रवाई की मांग की है। संतों के दो गुटों में तलवारें निकलने का मामला पूरे हरिद्वार में चर्चा का विषय बना रहा, लेकिन हैरानी की बात यह है कि पथरी थाने की पुलिस इससे अंजान बनी रही। हालांकि, चर्चाएं ये भी हैं कि ये प्रकरण सोमवार को ही पुलिस के संज्ञान में आ गया था और पुलिस ने आपसी रजामंदी के नाम पर मामला रफादफा कर दिया। इस पर पथरी पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं।