देहरादून: उत्तराखंड में प्रचंड बहुमत की धामी सरकार जल्द ही अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को बड़ी सौगात दे सकती है। सरकार में दायित्व बांटने को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संकेत दिए हैं। सरकार में दायित्व दिए जाने की सिफारिश के साथ प्रदेश भाजपा संगठन ने मुख्यमंत्री को 100 से अधिक नामों की सूची सौंपी है। लेकिन राजनीतिक दायित्वों को लेकर अभी और माथापच्ची होने की संभावना है। ऐसे संकेत हैं कि दायित्वों को लेकर पार्टी के शीर्ष केंद्रीय व प्रांतीय नेताओं के साथ एक-एक दौर की बैठक होने के बाद निर्णय लिए जाएंगे।
अनुभव, सक्रियता और सेवा को मिलेगा महत्व : दायित्वों के लिए पार्टी ने जिन नेताओं के नामों की सिफारिश की है, उनका अनुभव, विधानसभा चुनाव में उनकी सक्रियता व योगदान, सांगठनिक व सेवा से जुड़े कार्यक्रमों में उनकी भागीदारी को महत्व दिया गया है। आपको ज्ञात होगा धामी ने पहले भी कहा था कि किसी को सिफारिश की जरूरत नहीं है. बल्कि, कार्यकर्ताओं का काम स्वयं बोलता है। अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अगले दो दिनों में अपने सचिवालय कुछ नई तैनाती कर सकते हैं। सरकार के मुखिया की ओर से दिए गए संकेत पर अब पार्टी में उत्साह नजर आ रहा है। सूत्रों के अनुसार इस बार भाजपा अपने कार्यकर्ताओं को दायित्वों को लेकर लंबा इंतजार नहीं कराना चाहती। इसलिए संभावना है कि अगले कुछ दिनों में इस संबंध में निर्णय ले लिया जाए।
दायित्व बांटने की शुरुआत मुख्यमंत्री कार्यालय में सलाहकार व विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) बनाए जाने से हो सकती है। सचिवालय में हो रही चर्चाओं के बीच अगले दो दिन में सीएम कार्यालय व शासन में कुछ तैनाती होने की संभावना जताई जा रही है। अध्यक्ष की एक दौर की बैठक हो चुकी है। दूसरे दौर की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री संगठन के साथ जल्द होनी है। केंद्रीय नेताओं के साथ बैठक के बाद सूची फाइनल होने की संभावना है। प्रदेश सरकार में दायित्वों पर कुछ विधायकों व पूर्व विधायकों की नजर है। हालांकि पार्टी सूत्रों का कहना है कि सीएम को सौंपी गई नामों की सूची में किसी मौजूदा विधायक का नाम नहीं है। जिन वरिष्ठ नेताओं के पास संगठन में पद नहीं हैं और यदि उन्हें दायित्व नहीं मिले तो पार्टी उनकी उपयोगिता के हिसाब संगठन में जिम्मेदारी देगी।