नैनीताल में जिला पंचायत चुनाव कैंसिल, दोबारा होगा चुनाव; लापता हुए जिला पंचायत सदस्यों का अभी तक पता नहीं

Share

नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव अब दोबारा होगा। कांग्रेस की तरफ से इस मामले में हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करने के बाद हाईकोर्ट ने चुनाव दोबारा करने के आदेश दिए हैं। Firing in the election of Block Pramukh नैनीताल की जिलाधिकारी वंदना सिंह कोर्ट में उपस्थित हुईं और उन्होंने प्रशासन और सरकार का पक्ष रखा। नैनीताल में कांग्रेस की ओर से जिला पंचायत सदस्यों के अपहरण होने के आरोप को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। जिसके बाद हाईकोर्ट ने जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को दोबारा कराने का आदेश दिया है। हाईकोर्ट लापता हुए जिला पंचायत सदस्यों का अभी तक पता नहीं लगने से नाराज है।

हाई कोर्ट ने मामले में तत्काल संज्ञान लेते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव को रद्द कर दिया। अब यह चुनाव 18 अगस्त को होगा। उत्तराखंड जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर गुरुवार को चुनाव होना था, लेकिन इससे पहले ही माहौल विस्फोटक हो गया। भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ता भिड़ गए। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व विधायक संजीव आर्य और विधायक सुमित हृदयेश के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट की भी शिकायत सामने आई। नैनीताल हाई कोर्ट ने मामले में सख्ती दिखाते हुए पुलिस को सभी जिला पंचायत सदस्यों को तत्काल खोजने के आदेश दिए। डीएम और एसएसपी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट से जुड़े। कांग्रेस का कहना है कि अब भी उनके चार सदस्य लापता हैं। बाद में हाई कोर्ट ने चुनाव को 18 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दिया।