उत्तराखंड: जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने 50 हजार के लिए बेच दिया अपना ईमान, रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

Share

धामी सरकार का भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार जारी है। सीएम पुष्कर सिंह धामी के भ्रष्टाचार की शिकायत पर सघन जांच के साथ त्वरित कठोर कार्यवाही के निर्देशों का ही परिणाम है कि भ्रष्टाचार में लिप्त कार्मिकों को विजिलेंस द्वारा गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया जा रहा है। Vigilance Team Action In Bageshwar इसी क्रम में विजिलेंस ने बागेश्वर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। पूरे मामले में विजिलेंस टीम आगे की कार्रवाई कर रही है। वह उपनल से तैनात एक कर्मचारी से अनुबंध बढ़ाने के नाम पर रुपये ले रहा था। उपनल से तैनात कर्मचारी कैलाश चंद्र पंत का कहना है कि उनका 11 माह का अनुबंध होता है। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी अनुबंध बढ़ाने के नाम पर 50 हजार रुपये की डिमांड कर रहा था। विजिलेंस टीम के सीओ अनिल सिंह मनराल ने शिकायत मिलने के बाद ट्रैप टीम का गठन किया।

विजिलेंस ट्रैप टीम द्वारा नियमानुसार कार्रवाई करते हुए शनिवार को जिला सैनिक कल्याण अधिकारी बागेश्वर सुबोध शुक्ला (सेवानिवृत कर्नल) मूल निवासी ग्राम रामपुर, बिरसिंघपुर, पाली, बांधीगढ़ जिला उमरिया, मध्य प्रदेश हॉल निवासी गेस्ट हाउस, सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय परिसर बागेश्वर को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया गया। उपनल से तैनात कर्मचारी का कहना है कि जिला सैनिक कल्याण अधिकारी अनुबंध बढ़ाने के नाम पर पहले 90 हजार रुपये की डिमांड कर रहा था। किसी तरह वह 50 हजार रुपये में माना। उन्होंने घूस लेने की शिकायत विजिलेंस की टीम को की थी। जिसके बाद टीम ने कार्रवाई करते हुए रंगे हाथ पकड़ा। निदेशक सतर्कता डॉ. वी मुरूगेशन ने ट्रैप टीम को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है। उन्होंने घूस मांगने वाले अधिकारी कर्मचारी की शिकायत हेल्प लाइन नंबर 1064 और 9456592300 नंबर पर करने को कहा है।