Video: ताल जामण पहुंचे डीएम और एसपी, बादल फटने से हुए नुकसान का लिया जायजा

Spread the love

प्रभावित क्षेत्र सहित आस-पास के क्षेत्रों का पैदल भ्रमण कर सम्बन्धित अधीनस्थ अधिकारियों को दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश। Rudraprayag Disaster जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग प्रतीक जैन व पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग अक्षय प्रल्हाद कोंडे आज अपरान्ह में तहसील बसुकेदार के दूरस्थ क्षेत्र ग्राम ताल जामण पहुंचे। गत दिवस की रात्रि में इस गांव में बादल फटने के कारण काफी नुकसान पहुंचा है। दोनों अधिकारियों ने बड़ेथ, डुंगर से पैदल चलकर क्षतिग्रस्त हो चुके मार्ग को पार करते हुए ताल जामण पहुंचकर बादल फटने से प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर हुये नुकसान का जायजा लिया गया।

साथ ही स्थानीय निवासियों से देर रात में उपजे हालातों की जानकारी ली गयी है। राजकीय प्राथमिक विद्यालय ताल जामण पहुंचकर प्रभावित ग्रामीणों से मुलाकात कर अवगत कराया गया है कि इन विषम परिस्थितियों में प्रशासन उनके साथ है तथा प्रशासन के स्तर से आवश्यक मदद की जा रही है। जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग ने सम्बन्धित अधिकारियों को सड़क व पैदल मार्ग को दुरुस्त किये जाने सहित तात्कालिक तौर पर आवश्यक खाद्य सामग्री सहित जरूरी सामग्री ग्रामीणों तक भिजवाए जाने के निर्देश दिये गये हैं।