Chardham Yatra: DM मेहरबान ने यमुनोत्री पैदल मार्ग पर यात्रा व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण

Spread the love

चारधाम यात्रा व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सख्ती और निरंतर निगरानी के बाद उत्तरकाशी में पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर है। Yamunotri Dham Yatra इस बीच जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने यमुनोत्री क्षेत्र के भ्रमण के दौरान जानकीचट्टी से यमुनोत्री पैदल मार्ग पर यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लेने के साथ ही तीर्थयात्रियों से मुलाकात कर यात्रा में बारे में उनके अनुभवों को जाना। जिलाधिकारी ने रवाड़ा स्थित मेडिकल रिलीफ पोस्ट का निरीक्षण कर यात्रियों को निरंतर बेहतर सेवा प्रदान करने और भनेलीगाड के वैकल्पिक अश्व मार्ग की मेडिकल पोस्ट पर भी नियमित रूप से मेडिकल टीम की तैनाती बनाये रखने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने पैदल मार्ग पर घोड़े खच्चरों के लिए गर्म पानी की व्यवस्था हेतु लगाए गए गीजर और चरियों का भी निरीक्षण कर पानी के तापमान को भी परखा। जिलाधिकारी ने कहा कि जरूरी होने पर अतिरिक्त गीजर स्थापित कर यह सुनिश्चित किया जाय कि घोड़े खच्चरों के लिये गर्म पानी की कोई कमी न हो। जिलाधिकारी ने पैदल मार्ग पर सफाई, सुरक्षा, पेयजल, टायलेट, स्ट्रीट लाइट आदि सुविधाओं और अन्य व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण कर सम्बंधित विभागों व संगठनों से सभी इंतजामों को चुस्त-दुरस्त बनाये रखने की हिदायत दी। जिलाधिकारी ने स्थानीय ढाबा व होटल संचालकों से भी वार्ता कर सफाई व गुणवत्ता का ध्यान रखने के साथ ही वाजिब दाम लेने तथा रेट लिस्ट प्रदर्शित करने की अपेक्षा की।