पंचकेदारों में से एक द्वितीय केदार के नाम से विख्यात मध्यमहेश्वर जी की दिव्य डोली ने अपने शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से मध्यमहेश्वर धाम के लिए किया प्रस्थान। Doli of second Kedarnath Shri Madmaheshwar पूजा-अर्चना विधि-विधान से केदारनाथ रावल भीमाशंकर लिंग ने चलविग्रह डोली को श्री मदमहेश्वरहेतु प्रस्थान करवाया। इस अवसर पर मंदिर को फूलों से सजाया गया था तथा बड़ी संख्या में श्रद्धालु तथा हक हककहूकधारी एवं तीर्थ पुरोहित मौजूद रहे। मंदिर के कपाट इस यात्रा वर्ष बुधवार 21 मई पूर्वाह्न 11.30 बजे शुभ मुहूर्त पर विधि- विधान से खुलेंगे। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति द्वारा भगवान मदमहेश्वरजी के कपाट खुलने के अवसर हेतु तैयारियां की गयी है श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ को भब्यरूप से फूलो से सजाया गया है।