एक्शन में दून के डीएम: मुंह पर मास्क लगा ऋषिकेश सरकारी अस्पताल का लिया रिएल्टी चेक

Share

देहरादून जिलाधिकारी सविन बंसल अचानक निरीक्षण करने के लिए ऋषिकेश सरकारी अस्पताल पहुंच गए। जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण की सूचना से अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया। Rishikesh Hospital DM Raid तमाम डॉक्टर और स्टाफ जिलाधिकारी के सामने ही अस्पताल की व्यवस्थाओं को मुकम्मल करते हुए नजर आए। अस्पताल कार्यालय से लेकर सभी वार्ड का जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया। वहीं पैथोलॉजी लैब मेडिकल स्टोर और एक्स-रे रूम की व्यवस्थाओं को भी बारीकी से देखा। डीएम ने सरकारी और निजी लैब की सुविधा उपलब्ध होने के बावजूद मरीज को ब्लड सैंपल के लिए प्राइवेट लैब में भेजे जाने की शिकायत पर कहा कि यदि वास्तव में ऐसा है तो इसमें संलिप्त लोग दंडित किए जाएंगे। मामले की जांच एसडीएम ऋषिकेश और एसीएमओ को संयुक्त रूप से करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान डीएम ने राजकीय चिकित्सालय में इमरजेंसी, डेंगू वार्ड, सामान्य वार्ड, आईसीयू, पैथोलॉजी लैब सहित समस्त चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया। राजकीय चिकित्सालय के द्वितीय तल पर स्थित चंदन लैब कक्ष की हालत पर नाराजगी जताते हुए डीएम ने सीएमएस को 15 दिन के भीतर व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। देहरादून जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा अस्पताल में सरकारी और प्राइवेट लैब की व्यवस्था है। इसके बावजूद भी ब्लड सैंपल जांच के लिए बाहर प्राइवेट लैब में जा रहे हैं तो यह गंभीर मामला है। इसकी जांच एसडीएम ऋषिकेश से कराई जाएगी। अस्पताल में सेपरेटर मशीन भी आ गई है। जल्द ही इसका संचालन किया जाएगा। उन्होंने कहा अस्पताल में स्टाफ की कमी को पूरा करने के लिए हाई लेवल पर पत्राचार किया जाएगा।