AI वीडियो विवाद दून पुलिस करेगी जांच, BJP–कांग्रेस आमने सामने| Uttarakhand News

Spread the love

AI तकनीक से बनाई गई एक कथित आपत्तिजनक वीडियो को लेकर सियासत गरमा गई है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बाद अब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल भी इसकी चपेट में हैँ। जिसके बाद गोदियाल ने इस मामले को गंभीर बताते हुए एसपी सिटी देहरादून से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की है। दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसे AI तकनीक से बनाया गया बताया जा रहा है। इस वीडियो में उर्मिला सनावर और गणेश गोदियाल को दिखाया गया है। गणेश गोदियाल का कहना है कि यह वीडियो पूरी तरह फर्जी है और उनकी छवि को खराब करने की साजिश के तहत बनाई गई है।उन्होंने पुलिस को शिकायती पत्र सौंपते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। साथ ही कहा कि AI के गलत इस्तेमाल से लोकतंत्र और समाज दोनों के लिए खतरा पैदा हो रहा है। वहीँ पुलिस ने भी कार्यवाही की बात कही हैँ।