डॉ कल्पना सैनी ने भरा राज्यसभा के लिए नामांकन, निर्विरोध निर्वाचन तय

Share

देहरादून: 4 जुलाई को खाली हो रही उत्तराखंड की एक राज्यसभा सीट के लिए भाजपा उम्मीदवार डॉ कल्पना सैनी ने आज नामांकन भर दिया। विधानसभा में सचिव कार्यालय में नामांकन किया गया और प्रस्तावक के तौर पर कालाढूंगी विधायक बंसीधर भगत और पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल मौजूद रहे। इस दौरान डॉ कल्पना के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश भाजपा प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक और संगठन महामंत्री अजेय कुमार सहित कई मंत्री, नेता मौजूद रहे।

उत्तराखंड से राज्यसभा जाने वाली दूसरी महिला डॉ.कल्पना सैनी के नाम पर मुहर लगा दी है। आपको बता दे, उत्तराखंड राज्य गठन के बाद डा. सैनी दूसरी महिला होंगी, जो राज्यसभा पहुंचेगी। इससे पहले अंतरिम सरकार में सुषमा स्वराज उत्तराखंड के कोटे से राज्यसभा पहुंची थी। उनको महिला के साथ साथ ओबीसी चेहरे के तौर पर मौका दिया गया है। डॉ सैनी 90के दशक से संघ से जुड़ी रही हैं और भाजपा में कई दायित्व संभाल चुकी हैं।

भाजपा के दो तिहाई बहुमत को देखते हुए ही कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा है। अब एक जून को नामांकन पत्र जांच होगी और तीन जून नाम वापसी का दिन निर्धारित है। जबकि 10 जून को मतदान का दिन है जिस दिन डॉ कल्पना के निर्विरोध निर्वाचन का औपचारिक ऐलान हो जाएगा। सीएम धामी ने कल्पना सैनी को दी बधाई कहा बीजेपी ने हमेशा नारी शक्ति को आगे बढ़ाने का काम किया हैं उनके अनुसार मुझे पूरी उम्मीद हैं की देश की संसद में कल्पना सैनी उत्तराखंड और नारी शक्ति की आवाज बुलंद करेंगी।