राजधानी देहरादून के पलटन बाजार में बुधवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक महिला को दुकानदारों ने चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। महिला नशे में लग रही थी। उसने पहले एक दुकान से मूर्ति चुराई और उसके बाद दो अंगूठियां भी चोरी कर लीं। Theft in Dehradun Jewellery Shop मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को हिरासत में लेने की कोशिश की, लेकिन महिला ने उल्टा पुलिस कर्मियों के साथ ही मारपीट कर दी। इससे पूरे बाजार में हंगामा मच गया। बड़ी मशक्कत के बाद महिला को काबू में लिया गया। इस दौरान महिला अपने बेटे के बीमार होने का हवाला देकर खुद को बचाने की कोशिश में लगी रही। 30 जुलाई को व्यापार मंडल धामावाला के माध्यम से सूचना मिली कि पलटन बाजार स्थित झब्बालाल ज्वेलर्स के यहां एक महिला, जो नशे में लग रही है, उस पर दुकान से अंगूठी चोरी करने का संदेह है। जिससे दुकान स्वामी ने बात करने का प्रयास किया लेकिन नशे में होने के कारण वह कोई बात नहीं मान रही है। सूचना पर कोतवाली नगर से महिला पुलिस कर्मियों समेत पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा। मौके पर महिला की तलाशी ली गई तो महिला के पास से चोरी की गई दो अंगूठियां बरामद हुईं।
आरोप है कि महिला नशे में थी। दुकान स्वामी ने महिला से बात करने का प्रयास किया, लेकिन नशे में होने के कारण उसने कोई बात नहीं मानी। इसके बाद दुकान स्वामी ने शहर कोतवाली में शिकायत की। पुलिस ने महिला की तलाशी ली तो उसके पास से दो अंगूठियां बरामद हुईं। इस दौरान महिला ने दुकान में खूब हंगामा किया व पुलिसकर्मियों से हाथापाई शुरू कर दी। पुलिस ने दुकान मालिक से इस संबंध में कार्रवाई के लिए प्रार्थना पत्र देने को कहा। हालांकि, दुकान स्वामी ने महिला का छोटा बच्चा होने का हवाला देते हुए उसे मात्र चेतावनी देकर छोड़ने की अपील की और प्रार्थना पत्र नहीं दिया। कोतवाली नगर प्रभारी प्रदीप पंत ने बताया है कि दुकान स्वामी लिखित शिकायत दर्ज कराने के बाद मुकदमा दर्ज न करने के लिए लिखित में प्रार्थना पत्र दिया। प्रदीप पंत ने बताया कि दुकान स्वामी द्वारा महिला का छोटा बच्चा होने का हवाला देते हुए किसी भी कार्रवाई को नहीं करने के संबंध में पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया गया। हालांकि, महिला को दुकान स्वामी द्वारा दोबारा गलत काम न करने की चेतावनी दी गई।