वीडियो: उत्‍तरकाशी जनपद के द्रौपदी का डांडा में रेस्‍क्‍यू, देखें कैसे क्रेवास में उतर रही टीम

Share

Uttarkashi Avalanche: उत्‍तरकाशी जनपद के द्रौपदी का डांडा चोटी आरोहण के दौरान एवलांच की घटना में नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (निम) उत्तरकाशी के दो प्रशिक्षु अभी भी लापता हैं। उनकी तलाश की जा रही है। इस बीच क्रेवास में गिरकर दबे प्रशिक्षु पर्वतारोहियों की तलाश का वीडियो सामने आया है। इसमें एसडीआरएफ के जवान क्रेवास में उतर रहे हैं। यह वीडियो छह अक्‍टूबर का है। मौत के क्रेवास की उसी जगह के कुछ वीडियो हम आप सभी के सम्मुख रख रहे हैं कि अपनी ज़िंदगी की परवाह किये बिना कैसे अपने देश के जाँबाज रेस्क्यू टीम के सिपाही लापता पर्वतारोहियों को तलाशने में मौत की माँद तक चले जाते हैं।

 

इस दौरान एसडीआरएफ के जवान द्रोपदी का डांडा-2 में हुए हिमस्खलन दुर्घटना में लापता प्रशिक्षुओं की सर्चिंग के लिए 18,500 फीट की ऊंचाई पर गहरे कैरावास में उतरते दिख रहे हैं जिसका एक वीडियो सामने आया है। मंगलवार यानी कल पूरे दिन भारी बर्फबारी होने के कारण खोज बचाव अभियान नहीं चल पाया। वहीं बुधवार यानी आज मौसम अनुकूल रहने पर रेस्क्यू अभियान चलाया गया। आरोहण दल में शामिल दो प्रशिक्षक और 27 प्रशिक्षु पर्वतारोही समेत 29 लोग एवलांच की चपेट में आ गए थे। इनमें दो प्रशिक्षक सहित 27 के शव बरामद कर दिए गए। दो अभी लापता हैं तथा एक प्रशिक्षु का शव एडवांस बेस कैंप में है।