अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश से पहाड़ी क्षेत्र में ड्रोन की मदद से दवा भेजने का ट्रायल एक बार सफल रहा था। जिसके बाद सोमवार को ड्रोन के माध्यम से दवा कोटद्वार के बेस अस्पताल भेजी गई थी। लेकिन ड्रोन पेड़ पर फंसकर नीचे आ गिरा। बताया जा रहा है ड्रोन कोटद्वार भाबर के इंडस्ट्रियल एरिया में एक पेड़ पर फंस कर नीचे गिर गया। बता दें सोमवार दोपहर 12 बजकर 50 मिनट पर ड्रोन दवा का पैकेट लेकर उड़ा था। करीब ढाई बजे तक ड्रोन को कोटद्वार बेस अस्पताल पहुंच जाना चाहिए था। लेकिन सोमवार को हुआ ट्रायल फेल हो गया। करीब 20 किलोमीटर पहले ही ड्रोन इंडस्ट्रियल एरिया में पेड़ में फंसकर नीचे आ गिरा। एम्स ऋषिकेश, कोटद्वार के लिए दवा नहीं बल्कि ब्लड और ब्लड कंपोनेंट भेज रहा है। जनसंपर्क अधिकारी श्री हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि सोमवार को एम्स संस्थान की ओर से ड्रोन के माध्यम से बेस हास्पिटल कोटद्वार के लिए ब्लड और ब्लड कंपोनेंट भेजा गया। इसमें दो किलो वजन का ब्लड कंपोनेंट है।