हरिद्वार: उत्तराखंड में कई लोग मेडिकल स्टोर की आड़ में प्रतिबंधित नशीली दवाओं और इंजेक्शन का अवैध कारोबार कर रहे हैं। ड्रग विभाग ने हरिद्वार में ऐसे ही एक मेडिकल स्टोर संचालक का पर्दाफाश किया है, जो घर से ही प्रतिबंधित नशीली दवाओं और इंजेक्शन बेच रहा था। जिला दवा निरीक्षक ने सिडकुल थाना ने दवा कारोबारी के यहां छापेमारी की तो वहां से भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाएं और इंजेक्शन बरामद किए हैं। विभाग ने आरोपी दवा कारोबारी के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
जानकारी के मुताबिक जिला दवा निरीक्षक अनीता भारती को शिकायत मिली थी कि सिडकुल थाना क्षेत्र के रावली महदूद इलाके में स्थित पाल मेडिकल का संचालक नशीली दवाएं बिना डॉक्टर के पर्चे के बेच रहा है। इस सूचना के आधार पर जिला दवाई निरीक्षक ने सिडकुल थाना पुलिस, विजिलेंस और नारकोटिक्स डिपार्टमेंट की टीम के साथ दवा विक्रेता के घर पर छापेमारी की तो वहां से भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाएं बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। इन सभी दवाओं को सील करने के बाद पुलिस भी इस बात की पड़ताल करेगी कि आखिर यह दवाई कौन और कहां से लाकर सप्लाई कर रहा था।