हरिद्वार मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी, बच्चों की कफ सिरप सील| Cough Syrup | Uttarakhand News

Spread the love

अपर आयुक्त फूड सेफ्टी एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन, उत्तराखंड के निर्देशों के क्रम में हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में औषधि निरीक्षण टीम ने कई मेडिकल स्टोरों पर औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने अपनी टीम के साथ किया। Haridwar medical stores raided इस दौरान बच्चों को खांसी और सर्दी-जुकाम में दी जाने वाली कुछ कफ सिरप के क्रय-विक्रय पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई गई। टीम ने प्रतिष्ठानों में भंडारित इन दवाओं को मौके पर सील किया और औषधि विक्रेताओं को निर्देश दिए कि ऐसी दवाओं का विक्रय किसी भी स्थिति में न किया जाए।

निरीक्षण के दौरान यह भी पाया गया कि कई औषधि विक्रेताओं ने स्वतः संज्ञान लेते हुए संदिग्ध कफ सिरप की बिक्री बंद कर दी थी और उन्हें दुकानों से हटा दिया था, जिन्हें टीम ने मौके पर सील किया। कार्यवाही के दौरान सात औषधियों के नमूने गुणवत्ता जांच हेतु लिए गए। विभागीय सूत्रों के अनुसार, बीते तीन दिनों में अब तक कुल 23 कफ सिरप के नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे जा चुके हैं। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि किसी भी तरह की नकली या असुरक्षित दवा आम जनता तक न पहुंच सके।