Haldwani: दूसरे राज्यों से सस्ते दामों में नशे का सामान लेकर उत्तराखंड (Uttarakhand) के पहाड़ी जिलों में खपाने का कारोबार तेजी से चल रहा है। आए दिन ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। पुलिस ऐसे तस्करों को गिरफ्तार भी कर रही है। लेकिन उसके बावजूद भी तस्करी के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। तस्कर अब रोडवेज बस का सहारा भी ले रहे। लेकिन हल्द्वानी (Haldwani) से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। (conductor of UP Roadways bus turned out to be a drug smuggler) यूपी रोडवेज बस का एक कंडक्टर नशा तस्कर निकला है। जो तस्कर से नशे की इंजेक्शन का पार्सल लेता था। जिसे वो हल्द्वानी में दूसरे तस्कर तक पहुंचाता था। इसके एवज में वो 1000 रुपए लेता था। कंडक्टर की यह करतूत उस वक्त पकड़ी गई, जब एक तस्कर को पुलिस ने 20 नशे के इंजेक्शन के साथ दबोचा। उस तस्कर ने पुलिस को कंडक्टर तक पहुंचाया। अब पुलिस ने दोनों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।
बनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया कि मुखबिर के सूचना पर पुलिस ने गौला बाईपास रोड पर एक युवक को रोका और उसकी तलाशी ली। तलाशी लेने पर उसके पास से 20 नशे के इंजेक्शन बरामद (20 drug injections recovered) हुए। आरोपी ने बताया कि उसका नाम दानिया उर्फ मंत्र है, जो कबूल का बगीचा थाना बनभूलपुरा का रहने वाला है। आरोपी दानिया ने पूछताछ में बताया कि उसने इंजेक्शन बरेली के शहादत नगर निवासी और रोडवेज बस कंडक्टर रंजीत कुमार से लिया है। वहीं, पुलिस ने पीछा कर बस को पकड़ा और कंडक्टर रंजीत कुमार को गिरफ्तार (Conductor Ranjit Kumar arrested) कर लिया। बताया जा रहा है कि रंजीत संविदा परिचालक है। जबकि, बस यूपी रोडवेज से अनुबंधित है। पुलिस ने संबंधित को भी सीज कर दिया। आरोपी रंजीत पहले भी कई बार नशे की खेप हल्द्वानी पहुंचा चुका है। जिसके एवज में वो एक हजार रुपए लेता था।