पौड़ी गढ़वाल: उत्तराखंड में सरकारी डॉक्टरों की लापरवाही और उनके द्वारा मरीजों और तीमारदारों के साथ बदसलूकी करने के मामले अक्सर सामने आते रहे हैं। ऐसा ही एक मामला पौड़ी जिले से सामने आया है। जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतपुली में डॉक्टर नशे में मरीज का इलाज करते हुए दिख रहा है। जिसका वीडियो भी जमकर वायरल हो गया। वीडियो में मरीज के तीमारदार डॉक्टर से हार्ट पेशेंट का इलाज करने की बात कर रहे हैं, लेकिन डॉक्टर मरीजों को बिना देखे ही रेफर की तैयारी कर रहा है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मामला शासन तक पहुंचा तो सचिव स्वास्थ्य डॉ आर राजेश कुमार ने चिकित्सा अधिकारी शिवकुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।