Due to a landslide in the middle of Lal Dhang, some vehicles got stuck in the middle of the road

Share

देहरादून के इछाड़ी डैम से लाल ढांग के बीच लैंड स्लाइड होने के कारण कुछ गाड़ियां बीच मार्ग में फंसी हुई है। सूचना पर थानाध्यक्ष कालसी मय फोर्स के मौके पर रवाना हुए तथा आपदा कंट्रोल रूम के माध्यम से एसडीआरएफ को सूचना दी गयी। landslide in the middle of Lal Dhang मौके पर लैंडस्लाइड होने के कारण करीब 40-45 गाड़ियां फँसी हुई थी। पुलिस द्वारा मौके पर जेसीबी के माध्यम से रास्ते को खुलवाकर भारी बारिश के बावजूद मार्ग में फँसी हुई गाड़ियों को सुरक्षित निकाला गया। घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानी/माल हानि नहीं हुयी तथा जजरेट मोटर मार्ग बंद होने के कारण हरीपुर तिराहे पर पिकेट के माध्यम से सभी वाहन चालकों को मार्ग के अवरुद्ध होने के संबंध में अवगत कराते हुए रोका जा रहा है।