Uttarakhand Weather: बारिश की वजह से 4 डिग्री लुढ़का पारा, पहाड़ से मैदान तक ठंडा हुआ मौसम

Share

Uttarakhand Weather Update: प्रदेश में मौसम ने करवट ली और एक बार फिर लोगों को ठंड का अहसास कराया। यहीं नहीं बर्फबारी से एक बार फिर उत्तराखंड में बदरीनाथ- केदारनाथ -गंगोत्री सहित उच्च हिमालय क्षेत्रों की पहाड़ियां चांदी सी चमकने लगी हैं। बदरीनाथ-केदारनाथ धाम में रातभर बर्फबारी हुई, जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश लगातार जारी है। जिससे पारे में मामूली गिरावट दर्ज की गई। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आज (गुरुवार) भी मैदानी क्षेत्रों में अंधड़ और पर्वतीय क्षेत्रों में ओलावृष्टि की आशंका है। इसे लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। पिथौरागढ़, बागेश्वर, चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग में कहीं-कहीं भारी वर्षा की चेतावनी है। प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते मौसम का मिजाज बदल गया है।

मौसम में परिवर्तन होने से गर्मी से थोड़ी राहत मिली। केदारनाथ में जोरदार हिमपात हुआ। जबकि, गंगोत्री-यमुनोत्री समेत आसपास की चोटियों में भी हल्की बर्फबारी हुई। बदरीनाथ में दिनभर बादल छाये रहे, लेकिन बर्फबारी नहीं हुई। मौसम के करवट बदलने से प्रदेशभर में पारे में गिरावट दर्ज की गई। वहीं, देर शाम मसूरी और देहरादून में भी हल्की बारिश हुई। दून में पारा 24 घंटे के भीतर चार डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंच गया। मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश में कहीं-कहीं गरज के साथ ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली चमकने की चेतावनी जारी की गई है। पहाड़ों में भारी वर्षा-बर्फबारी की आशंका है।