बद्रीनाथ धाम में जमीन विवाद को लेकर साधु ने की दूसरे की हथौड़े से हत्या..थाने पहुंचकर खुद कबूला जुर्म

Share

Chamoli News: बद्रीनाथ धाम में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां जमीन विवाद को लेकर एक साधु ने हथौड़े से दूसरे साधु की हत्या कर दी। इतना ही नहीं, उसके बाद आरोपी साधु ने खुद थाने पहुंच कर अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना बाबा काली कमली धर्मशाला की है। पुलिस ने बताया कि यहां कुटिया नंबर 14 में बाबा मलरेडी नवीनरेडी उर्फ दत्तचैतन मूल निवासी गांव चेरुपाली (तेलंगाना) ठहरा हुआ है। उसके बगल की कुटिया नंबर 15 में बाबा सुनकरा रामदासा उर्फ मोहन कृष्णानद मूल निवासी वैकटरायडू (आंध्र प्रदेश) हाल निवासी सुनील गांव, जोशीमठ ठहरा था।

दोनों वर्ष 2013 से एक-दूसरे से परिचित थे और तीन साल से साथ रह रहे थे। वह प्रतिवर्ष साधना के लिए बदरीनाथ धाम आते थे। उन्होंने आश्रम बनाने के लिए साझेदारी में गोपेश्वर-चोपता मोटर मार्ग पर मंडल गांव में जमीन खरीदी थी। मलरेडी नवीनरेडी यह जमीन बेचना चाहता था। वह सोमवार रात सुनकरा रामदासा के कमरे में था। इसी दौरान उसने जमीन बेचने का प्रस्ताव रखा, जिसे सुनकर सुनकरा रामदासा भड़क गया और दोनों साधुओं में विवाद शुरू हो गया। इस बीच मलरेडी नवीनरेडी ने कमरे में रखे हथौड़े से सुनकरा रामदासा के सिर पर वार कर दिया। जोरदार प्रहार से साधु लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद आरोपी ने उसके शव को छिपाकर कमरे में ताला लगाया और अपने कमरे में जाकर सो गया।

मंगलवार को धर्मशाला प्रबंधक पूरन सिंह राणा ने सुनकरा रामदासा के नहीं दिखने पर आरोपी से उसके बारे में पूछा। इस पर आरोपी ने कहा कि वह सोमवार को दिन में ही जोशीमठ चला गया, जबकि प्रबंधक ने शाम को दोनों को साथ देखा था। प्रबंधक ने यह बात आरोपी से कही तो उसने सच उगल दिया। इसके बाद प्रबंधक ने पुलिस को बुला लिया। पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल के अनुसार, आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह जमीन बेचकर अन्य जगह आश्रम बनाने के लिए पैसा जुटाना चाहता था और रामदासा इसमें अड़चन उत्पन्न कर रहा था।