रुद्रपुर में भूकंप के दौरान अपनी जान बचाने के लिए दौड़ी युवती, दो मंजिला छत से नीचे गिरी

Spread the love

उत्तराखंड में कुमाऊं के रुद्रपुर में बुधवार रात आए भूकंप के झटकों से संतुलन बिगड़ने पर रुद्रपुर में एक 20 वर्षीय युवती फर्स्ट फ्लोर से नीचे गिर गई। आनन-फानन परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए, जहां उसका उपचार चल रह है। मिली जानकारी के अनुसार इंदिरा बंगाली कॉलोनी निवासी अनीता मंगलवार रात अपने परिवार के साथ सो रही थी। रात करीब 2 बजे अचानक भूकंप के झटके महसूस होने पर वह उठकर बाहर की ओर भागी। अनियंत्रित होकर दूसरी मंजिल की रेलिंग से अनीता नीचे आ गिरी। उसके दोनों पैरों में फ्रैक्चर हो गया। परिवार के लोग उसे शहर के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। चिकित्सकों के अनुसार उसका ऑपरेशन किया जाएगा। निजी अस्पताल के चिकित्सक डॉ वसीम ने बताया कि युवती के काफी चोट लगी है और उसके दोनों पैरों में फ्रैक्चर आया है। उन्होंने कहा कि उसका उपचार जारी है।