उत्तराखंड की राजनीति में इन दिनों अंकिता भंडारी हत्याकांड का मुद्दा फिर से छाया हुआ है। वजह खुद को बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेश राठौर की कथित पत्नी कहने वाली उर्मिला सनावर का वो वीडियो है, जिसमें वो नए खुलासे करने का दावा कर रही है। Ankita Bhandari Murder Case उर्मिला सनावर के वीडियो के बाद अब बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत कुमार गौतम का बयान भी आया है। उन्होंने उर्मिला सनावर के आरोपों पर अपना पक्ष रखा है। दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन के 47 वर्ष राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में दिए हैं। उनके द्वारा अपने नैतिक मूल्यों, भारतीय जनता पार्टी की प्रमाणिकता को और सामाज में महिलाओं व बेटियों के सामान को सर्वोपरी माना है। आज तक उनके चरित्र को लेकर ऐसी कोई घटना कभी भी नहीं उछाली गई है।
दुष्यंत कुमार गौतम ने साफ किया है कि जिन लोगों ने भी उनकी छवि की धूमिल करने का काम किया है, उनकी सब की जांच की जाएगी। इसके लिए उन्होंने गृह विभाग को भी पत्र लिखा है। साथ ही जिस व्यक्ति ने ये षड्यंत्र रचा है, उस पर मानहानि की मुकदमा भी किया जाएगा। मेरे विरोध में एक भी शब्द या कार्य ऐसा दिखता हो तो उसे सबूत से साथ पेश करें। मैं अपने राजनीति, सामाजिक और धार्मिक सभी जीवनों से संन्यास ले लूंगा। लेकिन ऐसे षड्यंत्र जो बार-बार उस बेटी का नाम लेकर उसे बदनाम करने का काम कर रहे हैं, वो सही नहीं है। इससे मेरे भी चरित्र हनन का काम किया जा रहा है। ऐसे लोगों को कार्रवाई के लिए तैयार रहना चाहिए।