उत्तराखंड में यहां सुबह-सुबह भूकंप से डोली धरती, डर के मारे घरों से बाहर निकले लोग

Share

Uttarakhand Earthquake News: उत्तराखंड में एक बार फिर भूकंप से धरती हिली है। बताया जा रहा है कि आज सुबह बागेश्वर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप सुबह 04:49 बजे आया। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.5 थी। हालांकि भूकंप से अभी तक किसी जान माल के नुकसान की खबर नहीं है। आपको बता दें कि 13 जनवरी की रात भी उत्तरकाशी में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। धरती हिलते ही लोग बुरी तरह डर गए और कड़ाके की ठंड के बावजूद घरों से बाहर निकल आए थे।

गौरतलब है कि प्रदेश में लगातार भूकंप के हल्के झटके महसूस किए जा रहे है। इन झटकों को बड़ा खतरा बना हुआ है। यहां लंबे वक्त से भूकंप की घटनाएं हो रही हैं। राज्य में पूर्व में आए बड़ी तीव्रता के भूकंप की बात करें तो 1999 में चमोली में आए भूकंप का मैग्नीट्यूड 6.8, 1991 में उत्तरकाशी में 6.6 और 1980 में धारचूला में 6.1 मैग्नीट्यूड के भूकंप आ चुके हैं। वैज्ञानिकों का कहना है कि भविष्य में उत्तराखंड में 6 से 7 तीव्रता तक का भूकंप आ सकता है, और ये पांच से दस साल के भीतर हो सकता है।