उत्तरकाशी में आज फिर महसूस किए गए भूकंप के झटके, दहशत में लोग

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में रविवार देर रात एक बजे एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। स्थानीय लोगों में भूकंप को लेकर डर का माहौल बना हुआ है।

Share

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में देर रात एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। देर रात करीब एक बजकर 40 मिनट पर भूकंप का तेज झटका आया। Earthquake in Uttarkashi district डर के मारे लोग घरों से बाहर निकल आए। देर रात भूकंप आने से भय का माहौल है। गौर हो कि इससे पहले भी उत्तरकाशी जिले में अभी तक 8,9 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे लोगों में भय व्याप्त हो गया और उनकी रातों की नींद उड़ गई। आईएमडी ने बताया कि भूकंप का केंद्र जमीन की सतह से 5 किमी अंदर था, जिसके कारण जिले में किसी भी तरह के नुकसान की सूचना नहीं मिली है। एक हफ्ते पहले भी जिले में भूकंप के झटकों से लेकर धरती डोली तक का लॉजिस्टिक अध्ययन 2.7 दिनों में शुरू हो गया था। वहीं अभी तक उत्तरकाशी जिले में लगातार भूकंप की तीव्रता 2.7, 3.5 और 2.04 के करीब आ रही है। हालाँकि भूकंप के संकेत इंजीनियर ही महसूस करते हैं लेकिन लोग इन झटकों से काफी सहमे हुए हैं।