उत्तराखंड में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिला मुख्यालय पिथौरागढ़ के साथ ही जिले में बुधवार सुबह करीब 10.4 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.6 मापी गई है। वहीं, अभी तक भूकंप से जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
डीडीहाट, मुनस्यारी और धारचूला में भी भूकंप महसूस किया गया। 10.4 बजे यह भूकंप के झटके महसूस किये गए। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप का केंद्र जमीन से 05 किलोमीटर नीचे था। आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार भूकंप से क्षति की सूचना कहीं से प्राप्त नहीं हुई है।