Earthquake: उत्‍तराखंड में महसूस किए गए भूकंप के झटके, पौड़ी गढ़वाल की धरती डोली

Share

Earthquake In Uttarakhand: उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल समेत कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक, पौड़ी जनपद में सबसे ज्यादा भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.4 आंकी गई। बागेश्वर जनपद में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। बुधवार रात 10:00 बजे से सुबह 4:00 बजे बागेश्वर जनपद में भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि भूकंप की तीव्रता इतनी ज्यादा नहीं थी, लिहाजा किसी बड़े नुकसान या जनहानि की खबर नहीं है।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, सुबह 10 बजकर 21 मिनट पर भूकंप आया था। पौड़ी गढ़वाल में 2.4 मैग्नीट्यूड का भूकंप था, जिसकी गहराई 5 किलोमीटर बताई जा रही है। आपदा नियंत्रण बोर्ड का कहना है कि ये हल्का झटका था। पौड़ी जिले के श्रीनगर गढ़वाल में भूकंप का केंद्र था। दरअसल, उत्तराखंड का ज्यादातर इलाका भूकंप के जोखिम वाले जोन में आता है। पहले भी टिहरी, चमोली समेत कई इलाकों में विनाशकारी भूकंप आ चुके हैं। ताजा झटकों के बाद लोगों में यह डर बना हुआ है कि यह किसी बड़े भूकंप के पहले का संकेत हो सकता है।