देर रात उत्तरकाशी में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 3.1 रही तीव्रता

Spread the love

देवभूमि उत्तराखंड के उत्तरकाशी में रविवार देर रात को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.1 मापी गई है। जानकारी के मुताबिक भूकंप के झटके 2 बजकर 19 मिनट पर महसूस किए गए। उधर, झटके महसूस होते ही लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। फिलहाल किसी तरह के जान-माल के नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप की गहराई जमीन से 5 किमी नीचे थी।

उत्तरकाशी में 10 दिन के अंदर भूकंप का ये दूसरा झटका महसूस किया गया है। वही, नेपाल में रात में दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। नेपाल के बागलुंग में स्थानीय समयानुसार रात 1 और 2 बजे 4.7 और 5.3 तीव्रता के दो भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन जियोलॉजी के वरिष्ठ भूकंप वैज्ञानिक डॉ. अजय पॉल के मुताबिक जिस तरह यूरेशियन प्लेट की तरफ इंडियन प्लेट हर साल चार से पांच सेंटीमीटर आगे खिसक रही है उससे लगातार भूगर्भीय हलचल जारी है। ऐेसे में नेपाल, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर जैसे हिमालयी इलाकों में भूकंप आते रहेंगे।