उत्तराखंड के कई इलाकों में मंगलवार दोपहर को भूकंप के झटके महसूस किए गए। बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र नेपाल में था। रुद्रपुर, चमोली और हल्द्वानी सहित कई इलाकों में हल्के झटके महसूस किए गए हैं। गढ़वाल और कुमाऊं में दोपहर करीब 2:29 मिनट पर कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। वहीं, रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.4 मापी गई है। हालांकि कहीं से नुकसान की कोई खबर नहीं है।
जानकारी के अनुसार, चमोली, श्रीनगर गढ़वाल, चंपावत, पंतनगर, भीमताल, बागेश्वर, हल्द्वानी , रुद्रपुर, पहाड़पानी और नैनीताल में भूकंप के तेज झटके महसूस हुए। इसके अलावा दिल्ली और एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के डर से लोग घरों से बाहर निकले। भूकंप के झटके कुछ सेकेंड तक महसूस किए गए।