सोनिया गांधी से ED आज करेगी पूछताछ, विरोध प्रदर्शन में दिल्ली कूच करेंगे हरदा और करण माहरा

Share

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय नेशनल हेराल्ड केस में गुरुवार यानी आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ करेगी। वहीं कांग्रेस पार्टी इसके विरोध में देश भर में प्रदर्शन करेगी। यह जांच कांग्रेस द्वारा प्रवर्तित यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड में कथित वित्तीय अनियमितताओं से संबंधित है, जो नेशनल हेराल्ड अखबार का मालिक है। उत्तराखंड से कांग्रेस के कई बड़े नेता कल दिल्ली कूच करेंगे और ईडी कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन करेंगे। इस विरोध प्रदर्शन में उत्तराखंड से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी शामिल होंगे।

प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कहा कि इसके विरोध में जब कांग्रेस ने देशभर में प्रदर्शन किया तो बीजेपी ने एआईसीसी में पुलिस को भेजकर कांग्रेसियों के साथ मारपीट की। जब बीजेपी ने अपने आप को इस मुद्दे पर भी घिरते हुए देखा तो उन्होंने अग्निवीर का कार्ड खेल दिया। प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कहा कि बीजेपी प्लेइंग कार्ड खेलने वाले जुआरियों की तरह व्यवहार कर रही है। बीजेपी सरकार विपक्ष को दबाने के लिए लगातार ईडी और सीबीआई जैसे संस्थानों का दुरुपयोग कर रही है। माहरा का कहना है कि हम विपक्ष की भूमिका में हैं और भाजपा की चालों को हम कभी कामयाब नहीं होने देंगे।

हरीश रावत ने कहा कि हमारी पार्टी का पैसा, एसोसिएट जनरल हमारी अपनी कंपनी, हमारा अपना ऐतिहासिक न्यूज़ पेपर नेशनल हेराल्ड, कौमी आवाज और नवजीवक उसके बकाए का भुगतान, कर्मचारियों और पत्रकारों के बकाये का भुगतान करने के लिए पार्टी ने पैसा दिया और कानून के तहत एक कंपनी यंग इंडिया बनाई गई, नॉन प्रॉफिटिंग कंपनी है, कोई भी डायरेक्टर एक पैसे का मुनाफा नहीं ले सकता है। हरीश रावत ने कहा कि भाजपा के लोगों तुम 10 जन्म भी ले लोगे, नेहरू का नाम भारत के साथ इस प्रकार से जुड़ा हुआ है कि तुम खुरज-खुरज करके मर जाओगे, लेकिन नेहरू का नाम आप देश की स्मृति और देशवासियों की स्मृति पटल से नहीं मिटा सकते है।