UK Board Result: शिक्षा मंत्री बोले-अगले साल 30 अप्रैल को आएगा रिजल्ट, फेल छात्रों को मिलेगा पास होने का मौका

Spread the love

शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने उत्तराखंड बोर्ड के मेधावियों की जानकारी देते हुए कहा कि अगले साल का रिजल्ट 30 अप्रैल को घोषित किया जाएगा। उन्होंने परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं को बधाई दी और कहा कि जो छात्र परीक्षा में एक या दो विषय में फेल हो गए हैं। उन्हें पास होने का अवसर दिया जाएगा। इसके लिए जल्द ही बैठक कराकर सभी बच्चों से विकल्प ले लिया जाएगा। शिक्षा निदेशालय में बोर्ड का रिजल्ट घोषित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से तय किया गया है कि अंक सुधार परीक्षा कराई जाएगी। वे छात्र भी अंक सुधार परीक्षा दे सकते हैं जो यह समझते हैं कि उनके इससे अच्छे अंक आ सकते हैं। विभागीय अधिकारी इसके लिए एक महीने के भीतर समयसारिणी बनाते हुए इसका अनुमोदन करा लें। इस मौके पर शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी, अपर निदेशक महावीर बिष्ट, अपर राज्य परियोजना निदेशक मुकुल सती आदि मौजूद रहे।