Weather Update Uttarakhand: केदारनाथ से लेकर हरिद्वार तक बारिश का असर, इस जिले में स्कूलों की छुट्टी घोषित

Spread the love

पहाड़ों में इन दिनों दोपहर बाद बारिश होने का सिलसिला जारी है। दोपहर होते ही बारिश हो रही है और इसका असर केदारनाथ यात्रा पर पड़ रहा है। मौसम खराब होने के कारण यात्रियों को सोनप्रयाग से आगे नहीं जाने दिया जा रहा है। इसके अलावा हरिद्वार, ऋषिकेश से लेकर मसूरी तक आसमान में छाए बादल लोगों को राहत के छींटे दे सकते हैं। बारिश से तापमान में कमी आने का अनुमान जताया गया है। मौसम के बिगड़े मिजाज को देखते हुए पौड़ी जिले में 24 मई को सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी घोषित की गई है। डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने इसे लेकर आदेश जारी किए। हरिद्वार और ऋषिकेश में भी बारिश की संभावना जताई गई है। सुबह से बादलों का असर शहर में दिखाई दे रहा है। 2 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती हवा लोगों को राहत दे रही है। पिछले दिनों हरिद्वार से लेकर ऋषिकेश तक उमस वाली गर्मी का असर दिखा। बुधवार को इसमें राहत मिलती दिख रही है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, दोपहर 2:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक शहर में बारिश जैसी स्थिति बनेगी। तेज बारिश की संभावना है।