धर्मांतरण का आरोप: चर्च में हुए बवाल से मामले ने पकड़ा तूल, धर्म परिवर्तन के विवादों से रुड़की का पुराना नाता

Share

रुड़की में धर्मांतरण के आरोप में हमला

धर्म परिवर्तन को लेकर हुए विवादों से रुड़की और आसपास के क्षेत्र का पुराना नाता है। ईसाई धर्म के लोगों पर गरीब तबके के लोगों को लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने के आरोप लगते रहे हैं। हालांकि, पूर्व के मामलों ने इतना तूल नहीं पकड़ा था, लेकिन इस बार भाजपाइयों और हिंदू संगठनों के लोगों पर डकैती समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज होने की गूंज राजधानी दून तक सुनाई दे रही है। जनसांख्यकीय में बदलाव और धर्मांतरण को लेकर वर्तमान में प्रदेश सरकार गंभीर नजर आ रही है। सरकार ने मामले में पुलिस और खुफिया विभाग को जांच करने के निर्देश दिए हैं। इस बीच रुड़की में धर्मांतरण के आरोपों को लेकर हुए विवाद ने आग में घी डालने का काम किया है। इसे लेकर दून में बैठे सूबे के मुखिया और पुलिस मुखिया का ध्यान रुड़की पर केंद्रित हो गया है। सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री खुद मामले पर नजर बनाए हुए हैं।

रुड़की में धर्मांतरण के आरोप में चर्च में तोड़फोड़

बताया जाता है कि कुंजा बहादुरपुर में कार्यक्रम के दौरान ही उन्हें मामले की जानकारी मिली थी। उन्होंने एसएसपी से मंच पर ही इस संबंध में बातचीत कर मामले पर नजर रखने की बात कही थी। सूत्रों के अनुसार, मामले को लेकर देर रात तक मुख्यमंत्री जिले के अधिकारियों और भाजपा नेताओं से जानकारी जुटाते रहे। माना जा रहा है कि इस मामले में मुख्यमंत्री जल्द कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं।

केस : 1
वर्ष 2019 में इमलीखेड़ा चौकी क्षेत्र निवासी एक परिवार के घर ईसाई धर्म के कुछ लोग पहुंचे थे। यहां प्रार्थना सभा का आयोजन था। सूचना पर कुछ ही देर में हिंदूवादी संगठनों के लोग बड़ी संख्या में मौके पर एकत्र हो गए और कथित तौर पर धर्मांतरण कराने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी शुरू की थी।

 

रुड़की में धर्मांतरण के आरोप में हंगामा

केस – 2
सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के मोहनपुरा गांव में एक परिवार के यहां मुजफ्फरनगर से एक व्यक्ति आया था। उसके धार्मिक ड्रेस पहने होने की सूचना गांव में तेजी से फैल गई थी। धर्म परिवर्तन का आरोप लगा लोगों ने जमकर हंगामा करते हुए मारपीट की थी। पुलिस ने मुश्किल से मामला शांत कराया था।

 

रुड़की में धर्मांतरण के आरोप में हंगामा

केस – 3
वर्ष 2015 में गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के कृष्णानगर में ईसाई धर्म के लोगों पर कुछ लोगों का धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगा था। इसे लेकर कोतवाली में जमकर हंगामा किया था। यहां तक कि ईसाई धर्म के लोगों से कोतवाली में ही मारपीट हो गई थी। किसी तरह पुलिस ने मामला शांत किया था।

 

रुड़की में धर्मांतरण के आरोप में चर्च में तोड़फोड़

हिंदू रक्षा सेना के जिला प्रभारी एवं श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी गर्व गिरि ने केंद्र एवं राज्य सरकार से हिंदू परिवारों का धर्मांतरण कराए जाने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। स्वामी गर्व गिरि ने कहा कि पूरे देशमें एक बड़ी साजिश के तहत विदेशी ताकतों की मदद से धर्मांतरण का जाल बिछाया जा रहा है। हिंदू परिवारों को बरगला कर जबरन मुस्लिम बनाया जा रहा है। आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि धर्मांतरण पर सख्त कानून लाया जाए।