देहरादून में बुजुर्ग महिला की गला रेतकर हत्या, फर्श पर पड़ा मिला खून से लथपथ शव

Spread the love

राजधानी देहरादून से दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है। देहरादून के प्रेमनगर स्थित घर में अकेली रहने वाली 75 साल की बुजुर्ग महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई। महिला का शव ड्राइंग रूम में खून से लथपथ पड़ा मिला। महिला के गले को बुरी तरह काटा गया था। घर का सारा सामान व्यवस्थित है। ऐसे में पुलिस लूट की आशंका से इनकार कर रही है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं, मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की। जानकारी के मुताबिक 74 साल की मनजीत कौर का देहरादून के प्रेमनगर की विंग नंबर एक में दशहरा ग्राउंड के पास घर है। मनजीत कौर तलाकशुदा है और घर पर अकेली ही रहता है। मनजीत कौर की दो बेटियां हैं, जिनकी शादी हो रखी है। एक बेटी दिल्ली तो दूसरी बेटी हरियाणा के फरीदाबाद में रहती है।

बताया जा रहा है कि एक बेटी ने बुधवार 12 अप्रैल शाम को मां मनजीत कौर को फोन किया, लेकिन काफी कॉल करने के बाद भी मनजीत कौर ने फोन नहीं उठाया। बेटी को कुछ अनहोनी की आशंका हुई तो उसने प्रेमनगर थाना पुलिस को कॉल कर सूचना दी। पुलिस जब मनजीत कौर के घर पहुंची तो देखा कि उनकी लाश खून से लथपथ हालत में कमरे में पड़ी हुई थी। पुलिस के मुताबिक मनजीत कौर का गला किसी धारदार हथियार से रेता गया है। पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाकर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, मनजीत कौर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। शव की हालत देखकर लगा रहा है कि महिला की हत्या 24 घंटे पहले ही हो चुकी है। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। इसी के साथ जानकारी भी जुटाई जा रही है कि महिला की किसी से कोई दुश्मनी तो नहीं थी।