निर्वाचन आयोग ने युवाओं को दी राहत, अब वोटर लिस्‍ट में नाम जोड़ने के लिए मिलेंगे चार मौके जानिए…

Share

देहरादून: वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए कोशिश कर रहे नए मतदाताओं के लिए एक अच्छी खबर है। 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले नए मतदाताओं को अब मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए साल में चार मौके मिलेंगे। ये मतदाता यदि जनवरी, अप्रैल, जुलाई व एक अक्टूबर तक 18 साल पूरे कर रहे हों तो इनके नाम मतदाता सूची में दर्ज किए जाएंगे।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने सचिवालय स्थित मुख्य निर्वाचन कार्यालय में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इस बैठक में मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित किए जाने हेतु अब से एक साल में चार अर्हता तिथियां नियत की गयी हैं। इसके बाद अब से वर्ष में 01 जनवरी, 01 अप्रैल, 01 जुलाई तथा 01 अक्टूबर के आधार पर निर्वाचन नामावली में नाम सम्मिलित किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि इस वर्ष भी जो युवा एक अक्टूबर 2022 तक 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे हैं, वे मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए आवेदन कर सकते हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि इसके साथ ही अगले वर्ष जुलाई तक 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवा भी मतदाता बनने के लिए अग्रिम आवेदन कर सकते हैं, हालांकि इनके नाम दर्ज करने की प्रक्रिया इनके 18 वर्ष पूरा होने पर ही शुरू होगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनवरी, 2023 तक मतदाता सूची तैयार कर ली जाएगी।