उत्तराखंड में आज थमेगा चुनावी शोर, दूरस्थ मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुई आठ पोलिंग पार्टियां

Share

24 जुलाई को उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान होना है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए मंगलवार की शाम से चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा। सोमवार को सबसे दूरस्थ क्षेत्र के लिए आठ पोलिंग पार्टियां भी रवाना कर दी गईं। Voting For Panchayat Elections उत्तराखंड में पंचायत चुनाव 2 चरणों में हैं। हरिद्वार को छोड़कर राज्य के 13 में से 12 जिलों में 24 और 28 जुलाई को दो चरणों में वोटिंग होनी है। 24 जुलाई को पहले चरण में 49 ब्लॉकों में मतदान होना है। 28 जुलाई को 40 ब्लॉकों में वोटिंग होगी। पंचायत चुनाव के वोटों की गणना 31 जुलाई को होगी। मतदान समापन के समय से 48 घंटे पूर्व यानी मंगलवार की शाम पांच बजे चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा। इसके बाद प्रत्याशी केवल डोर-टू-डोर प्रचार ही कर सकेंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने इस बार पैदल दूरी के हिसाब से पोलिंग पार्टियों को तीन श्रेणी में बांटा है। पहली 10 किलोमीटर से अधिक की पैदल दूरी वाली आठ पोलिंग पार्टियां सोमवार को गंतव्य की ओर रवाना कर दी गईं। मौसम की चुनौतियों को देखते हुए पोलिंग पार्टियों को मानसून, आपदा से बचाव के इंतजाम के साथ भेजा जा रहा है। आयोग के सचिव राहुल गोयल के मुताबिक, पोलिंग पार्टियों को छाता, बरसाती, जरूरी दवाएं, खाद्य पदार्थों, छड़ी, टॉर्च आदि के साथ रवाना किया जा रहा है।