केदारनाथ धाम में मिलेगी इलेक्ट्रिक वाहन की सुविधा, ऑल टेरेन व्हीकल की भी कर सकेंगे सवारी

Share

Kedarnath Yatra: केदारनाथ धाम में अब श्रद्धालुओं के लिए इलेक्ट्रिक वाहन की सुविधा भी मिलेगी। इसके साथ ही धाम में ऑल टेरेन व्हीकल की सवारी का भी श्रद्धालु आनंद ले सकेंगे। अभी केदारनाथ में दूसरे चरण के पुर्ननिर्माण का काम चल रहा है। काम पूरा होते ही इलेक्ट्रिक वाहन का ट्रायल शुरू होगा। जो कि बेस कैंप से जीएमवीएन स्वर्गारोहिणी तक संचालित करने की तैयारी है। केदारनाथ यात्रा मार्ग के करीब 18 किमी पैदल ट्रैक और फिर धाम में दर्शन के लिए लंबी लाइनें कई बार बुजुर्गों, बच्चों, दिव्यांगों और महिलाओं के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसी को देखते हुए केदारनाथ में इलेक्ट्रिक वाहन चलाने की तैयारी है।

पहले चरण में यहां दो इलेक्ट्रिक वाहन चलाए जाएंगे। वाहन के संचालन के लिए गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग को बेस कैंप से स्वर्गारोहिणी तक सुरक्षित किया जाएगा। पैदल यात्रियों को गौरीकुंड से रुद्रा प्वाइंट और फिर बेस कैंप तक आना होता है। यहां से मंदिर तक की लगभग दो किमी की दूरी का क्षेत्र सीधा है। ऐसे में यहां पर इलेक्ट्रिक वाहन संचालन की प्लानिंग पर काम हो रहा है। इसके अलावा केदारनाथ में श्रद्धालु को ऑल टेरेन व्हीकल से भी सवारी कर सकेंगे। जो कि बेस कैंप से स्वर्गारोहिणी, हेलिपैड से संगम होते हुए सरस्वती नदी किनारे बने आस्था पथ तक संचालित होगा। साथ ही एमआई-17 हेलिपैड से शिव उद्यान तक चलाया जाएगा।