टिहरी में आसमान से खेतों में गिरा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, ग्रामीणों में मची अफरातफरी

टिहरी के घनसाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत चमियाला गनगर गांव में आसमान से एक गुब्बारे के साथ एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस गिरी।

Share

टिहरी के बहेड़ी नगर में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया जब गुब्बारे के साथ आसमान से एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस खेत में आ गिरा। Electronic Device Fell From Sky in Tehri Garhwal ग्रामीणों में कुछ देर के लिए सनसनी मच गई। मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को टिहरी के घनसाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत चमियाला गनगर गांव में आसमान से एक गुब्बारे के साथ एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस गिरी। डिवाइस गिरते ग्रामीणों ने देखा तो कुछ देर तक सनसनी मच गई। डर सहमे लोगों ने डिवाइस की जानकारी स्थानीय ग्रामीण प्रशांत जोशी के जरिए शासन-प्रशासन तक पहुंचाई। इसके बाद थानाध्यक्ष घनसाली संजीव थपलियाल मौके पर पहुंचे और उन्होंने डिवाइस का निरीक्षण किया।

संजीव थपलियाल ने बताया कि यह डिवाइस मौसम विभाग की है। आमतौर पर विभाग मौसम की जानकारी प्राप्ट करने के लिए इस तरह के डिवाइस का प्रयोग करता है। वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र निदेशक देहरादून, विक्रम सिंह ने बताया कि मौसम विभाग हर दिन हवा में नमी, गति और दबाव की जांच के लिए देहरादून मौसम विभाग केंद्र से हाइड्रोजन भरे गुब्बारे के साथ इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को आसमान के लिए छोड़ता है। ये मौसम विभाग का रोजाना का कार्यशैली का एक पार्ट है। गुब्बारा हवा में उड़कर लगभग 125 से 130 किमी की दूरी तय करता है, और सिमित दूर तय करने के बाद गुब्बारा फट जाता है। लिहाजा, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस नीचे गिर जाती है। इससे किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं होता है।