अच्छी खबर: देहरादून में 24 मई को लगेगा रोजगार मेला, नौकरी पाने का सुनहरा मौका

Spread the love

देहरादून: उत्तराखंड में बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। अपने डॉक्यूमेंट्स तैयार कर लीजिए, क्योंकि इंटरव्यू में हिस्सा लेकर नौकरी हासिल करने का वक्त आ गया है। सेवायोजन विभाग की ओर से 24 मई को आयोजित होने वाले मेले में 20 निजी कंपनियां 480 पदों पर बेरोजगारों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएंगी। इस मेले में भाग लेने के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है। प्री-रजिस्ट्रेशन बुधवार से सर्वे चौक के पास सेवायोजन कार्यालय में शुरू हो गए हैं।

आपको बता दें की 24 मई को सुबह 10 बजे से मेला शुरू हो जाएगा। परेड ग्राउंड के पास स्थित क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में आयोजित होने वाले रोजगार मेले में आठ हजार से लेकर 30 हजार रुपये तक के वेतन वाले पदों पर भर्ती की जाएगी। रोजगार मेले में महिंद्रा, एकम्स कंपनी, अंबर, रॉकमैन के अलावा सिनर्जी, एचडीएफसी और बॉर्बेक्यू नेशन समेत कई कंपनियां हिस्सा ले रही है। अभ्यर्थियों को मूल प्रमाणपत्रों की छाया प्रति, पंजीयन कार्ड, फोटो और आईडी प्रूफ साथ लाना होगा।

इसके साथ ही कोरोना को ध्यान में रखते हुए परिसर में मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है। साथ ही रोजगार मेले में दसवीं से लेकर एससी, एमएससी, पॉलिटेक्निक, आईटीआई, बीए और बीबीए सहित कई परीक्षाओं को पास कर चुके अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं। ऐसे में इच्छुक युवा इंटरव्यू की तैयारी कर लें. अपने सभी दस्तावेज तैयार रखें। नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को इससे शानदार मौका फिर नहीं मिलेगा।