हरिद्वार पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली दूसरा फरार

भगवानपुर थाना क्षेत्र के नन्हेड़ा गांव में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जबकि उसका साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस फरार बदमाश की तलाश कर रही है।

Share

हरिद्वार जिले के भगवानपुर में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जबकि उसका साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस फरार बदमाश की तलाश कर रही है। Haridwar Police Encounter सोमवार की देर रात सूचना मिली थी कि कुंजा बहादुरपुर के पास कुछ संदिग्ध बाइक से आ रहे हैं। सूचना मिलते ही भगवानपुर पुलिस मौके पर पहुंची और बाइक सवार बदमाशों को रोकने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि बाइक सवारों की ओर से पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी गई। जवाब में पुलिस ने फायरिंग की तो एक बदमाश के पैर में गोली लगी और वो जमीन पर गिर गया। जबकि उसका दूसरा साथी मौका पाकर फरार हो गया। वहीं पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम अंशुल निवासी हरचंदपुर कोतवाली मंगलौर बताया है। उसने मौके से फरार होने वाले अपने साथी का नाम शिवम बताया है। वहीं बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ की सूचना मिलने पर हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। फिलहाल पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।