वीडियो: आतंक का अंत! सतपुली में हमलावर गुलदार पिंजरे में कैद | Guldar Attack | Uttarakhand News

Share

नगर पंचायत सतपुली में आतंक बना गुलदार आखिरकार वन विभाग के पिंजरे में कैद हो गया है। Terror Of Leopard In Pauri बताते चलें कि बीते दिनों सतपुली मल्ली के निकट सड़क कार्य में लगे मजदूर के बच्चे को गुलदार द्वारा अपना निवाला बना दिया गया था जिसके बाद जिलाधिकारी ने क्षेत्र में पिंजरे लगाने और गस्त बढ़ाने के निर्देश जारी किए थे वहीं देर रात वन विभाग के पिंजरे में कैद हो गया है इसके बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ले ली है। वही SDO रजत कपिल ने बताया कि कड़ी मशक्कत के बाद गुलदार को पिंजरे में कैद कर लिया गया है और स्वास्थ्य परीक्षण करने के उपरांत उच्च अधिकारियों के निर्देशों के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।