गजब के हाल: न्याय के लिए ‘दैवीय आस्था’ का सहारा ले रहे इंजीनियर, ऐसे चलेंगे विभाग

Share

देवभूमि उत्तराखंड में अब देवीया चमत्कार के भरोसे अपर सहायक अभियंता ई0 जय प्रकाश, लोक निर्माण विभाग कि खोई हुई सेवा पुस्तिका ढूंढ़ने कि तैयारी हो रही है। PWD officer’s booklet missing मामला लोक निर्माण विभाग के राष्ट्रीय राजमार्ग खंड लोहाघाट का है। जहाँ अधिशाषी अभियंता कि लिखी चिट्ठी सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। वहीँ इस वायरल चिट्ठी कि सच्चाई तो सम्बंधित अभियंता ही बता सकते है। लेकिन इतना जरूर है कि चिट्ठी के अनुसार 17 मई को एन एच खंड पीडब्ल्यूडी लोहाघाट में तैनात सभी अधिकारी कर्मचारी अपने अपने घर से दो दो मुट्ठी चावल कि लेकर आएंगे और फिर उन चावल को मंदिर में डाला जायेगा। जिसके बाद उस मंदिर के देवता अपर सहायक अभियंता कि गायब सेवा पुस्तिका को तलाशकर न्याय करेंगे। लोनिवि विभागाध्यक्ष राजेश चंद्र शर्मा ने अधिशासी अभियंता आशुतोष कुमार से जारी किए गए आदेश के संबंध में स्पष्टीकरण मांगा है। विभागाध्यक्ष ने कहा कि ईई की ओर से जारी आदेश कर्मचारी आचरण नियमावली का उल्लंघन है।