देहरादून: उत्तराखंड बोर्ड के छात्रों के लिए बड़ा अपडेट सामने आया है। उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं की कॉपियां जांचने का कार्य 13 दिन में खत्म हो गया है। तीसरे चरण में अब रिजल्ट बनाने का काम शुरू किया जाएगा। उत्तरखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे जून के दूसरे सप्ताह में घोषित किए जाने की संभावना है। बता देें कि उत्तराखंड में 28 मार्च से 19 अप्रैल तक हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा खत्म हुई। परीक्षा कॉपियों का मूल्यांकन 25 अप्रैल से नौ मई तक 30 केंद्रों में किया गया था।
परिषद के अपर सचिव एनसी पाठक ने बताया कि उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा की कॉपियां का मूल्यांकन कार्य केंद्रों में खत्म हो गया है। कॉपी में दिए गए नंबर परीक्षकों द्वारा ओएमआर शीट यानी ब्लैंक अवार्ड में अंकित किए गए हैं। यह ब्लैंक अवार्ड परिषद कार्यालय में मंगलवार से जमा होने शुरू हो जाएंगे। जिनके आधार पर परिषद कार्यालय रिजल्ट तैयार करने की कवायद करेगा। इंटर व हाईस्कूल परीक्षा का रिजल्ट अगले माह जून के दूसरे सप्ताह तक आएगा