सीएम धामी खटीमा में हर घर तिरंगा रैली में हुए शामिल, विपक्षियों पर कसा तंज…

Share

खटीमा: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज शहीद स्थल, खटीमा पहुँचकर हर घर तिरंगा अभियान में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने शहीद राज्य आंदोलनकारियों के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन किया। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में अमृत महोत्सव के तहत देशभर में कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। आज देश के अंदर राष्ट्र भक्ति का भाव जागृत हुआ है।

यह समय जहां हमारे लिए आजादी का अमृत महोत्सव मनाने का है, वहीं आने वाले 25 साल अमृतकाल होंगे, हमें उसके लिए भी संकल्पबद्ध होना है। हमारी नई पीढ़ी अमृतकाल में देश के नए सोपानों को तय करेगी। आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर विपक्ष द्वारा दिए जा रहे हमले पर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि विपक्ष हमेशा से ही वोट बैंक की राजनीति कर विभाजन करता आया है। आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम में राष्ट्र की एकता देख विपक्ष बौखला गया है।

बता दें कि देश के स्वतंत्रता के 75 साल पूरे होने का जश्न बीजेपी ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत हर घर तिरंगा कार्यक्रम चलाकर कर रही है। जिसको सफल बनाने के लिए पार्टी के नेता जुटे हुए हैं। प्रदेश के हर घर में तिरंगा लहराने के लिए आगे आकर कार्य कर रहे हैं। इस अवसर पर मंडी समिति अध्यक्ष नन्दन सिंह खड़ायत, जिला महामंत्री अमित पांडे, रमेश जोशी, दान सिंह, गौरव सोनकर, संतोष अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, हरीश जोशी, भगत सिंह बोरा, जिलाधिकारी युगल किशोर पंत, एसएसपी मंजूनाथ टीसी उपस्थित रहे।